होम / Railway passengers got relief in travel : रेलवे यात्रियों को मिली यात्रा में राहत, होली के पहले यात्री जर्नल टिकट पर कर सकेंगे मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा

Railway passengers got relief in travel : रेलवे यात्रियों को मिली यात्रा में राहत, होली के पहले यात्री जर्नल टिकट पर कर सकेंगे मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा

• LAST UPDATED : March 1, 2022

इंडिया न्यूज,प्रयागराज:

Railway passengers got relief in travel  कोरोना काल में यात्रियों को मिलने वाली कई सुविधाओं को बंद कर दिया गया था। वहीं स्पेशल का टैग लगा कर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था, जिसके कारण किराया भी बढ़ गया था। अब लगभग 18 महीने बाद स्पेशल टैग हटाने की प्रक्रिया रेलवे ने शुरू कर दी है।
Railway passengers got relief in travel साथ ही ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा का पुराना दौर शुरू कर दिया है। इसका मतलब है कि बिना रिजर्वेशन के भी यात्री कुछ चुनिंदा ट्रेनों में सफर करने लगे हैं। हालांकि अधिकांश ट्रेनों में यह व्यवस्था लागू नहीं हो सकी थी। अब रेलवे बोर्ड ने इसके लिए नया आदेश जारी किया है, जिसमें कोरोना काल के पूर्व में लागू जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा पुन: बहाल करने को कहा गया है।

100 ट्रेनों में लागू होगी यह सुविधा Railway passengers got relief in travel

होली से पहले रेलवे अपने यात्रियों को जनरल टिकट पर यात्रा कराएगा। उत्तर मध्य रेलवे से गुजरने वाली ट्रेनों में यह सुविधा लागू होगी। 100 से अधिक ट्रेनों में पहले चरण में ही यह सुविधा लागू होने की संभावना है। इससे होली पर जब यात्रियों की भीड़ ट्रेन में उमड़ेगी तो यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी।
Railway passengers got relief in travel रेलवे बोर्ड ने मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की जनरल बोगियों में पूर्व की तरह अनारक्षित टिकट पर यात्रा की अनुमति दे दी है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि जिन लोगों ने रिजर्वेशन कराया है, उन्हें क्या और कैसे सुविधा दी जाएगी। जोनल रेलवे को ही यह तय करना है कि किस ट्रेन में कब से जनरल टिकट पर यात्रा शुरू करनी है।

Read More : Raja Bhaiya And Akhilesh Yadav : राजा भैया और अखिलेश यादव, इंटरनेट मीडिया के मार्फत आमने सामने

Also Read : Tikait said BJP Government are Working for his Benefits : सरकार से अब भी गुस्से में हैं टिकैत, बोले- अभी किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ

Connect With Us: Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox