होम / Railway Train Operation System Lucknow : रेलवे ट्रेन संचालन व्यवस्था लखनऊ, अयोध्या की तरफ का रेल संचालन 6 ओर 13 मार्च को 7 घंटे रहेगा बंद

Railway Train Operation System Lucknow : रेलवे ट्रेन संचालन व्यवस्था लखनऊ, अयोध्या की तरफ का रेल संचालन 6 ओर 13 मार्च को 7 घंटे रहेगा बंद

• LAST UPDATED : March 4, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ : Railway Train Operation System Lucknow रेलवे अयोध्या रूट पर 6 और 13 मार्च को 7 घंटे का ब्लाक लिया जाएगा। इसके चलते इस रूट की ट्रेन संचालन व्यवस्था प्रभावित होगी।
अयोध्या-जफराबाद रेलखंड के गोसाईंगंज-कटेहरी सेक्शन पर सीमित ऊंचाई वाले को पुल बनाएगा। इस कारण रेलवे ब्लाक भी लेगा। रेलवे गोसाईंगंज-कटेहरी सेक्शन के लेवल क्रासिंग संख्या 91/अउ व 92/उ पर सीमित ऊंचाई वाला पुल बनाएगा। इस कारण छह और 13 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक रेलवे ट्रैफिक और पावर ब्लाक लिया जाएगा।

कई ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट Railway Train Operation System Lucknow

इस कारण पांच व 12 मार्च को आरंभ होने वाली ट्रेन 13010 योगनगरी ऋषिकेश- हावड़ा एक्सप्रेस दून एक्सप्रेस छह और 13 मार्च की सुबह लखनऊ पहुंचकर परिवर्तित मार्ग अयोध्या कैंट-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते रवाना होगी। वहीं छह और 13 मार्च को वाराणसी आने के बाद 13009 अप हावड़ा – योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस भी परिवर्तित रूट जफराबाद -सुलतानपुर- अयोध्या कैंट के रास्ते लखनऊ की ओर आएगी।

वहीं, ट्रेन नंबर 15025 अप मऊ-आनंदविहार एक्सप्रेस छह और 13 मार्च को अपने आरंभिक स्टेशन मऊ से निर्धारित सुबह 10:50 के स्थान पर दोपहर 1:30 बजे 2: 40 घंटे की देरी से चलेगी। वहीं, दूसरी ओर पांच व 12 मार्च को फिरोजपुर से आरंभ होने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस छह और 13 मार्च को सुबह लखनऊ आने के बाद 1:45 घंटे रोकी जाएगी।

Also Read : PM Modi Rally in Sonebhadra and Ghazipur : यूक्रेन में फंसे हर भारतीय को लाएंगे वापस, सोनभद्र में पीएम मोदी ने किया वादा

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox