होम / Railways Earned 30 Crores From Passengers: बिना टिकट यात्रा करने वालों से रेलवे ने कमाए 30 करोड़, प्रयागराज मंडल ने 8 महीने में की जबरदस्त कमाई

Railways Earned 30 Crores From Passengers: बिना टिकट यात्रा करने वालों से रेलवे ने कमाए 30 करोड़, प्रयागराज मंडल ने 8 महीने में की जबरदस्त कमाई

• LAST UPDATED : December 11, 2021

इंडिया न्यूज़, प्रयागराज:
Railways Earned 30 Crores From Passengers: रेलवे के प्रयागराज मंडल ने बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों से करीब 30 करोड़ रुपए की कमाई की है। इनमे कुछ ऐसे भी रेल यात्री हैं जो बिना बुकिंग कराए ही ट्रेन में भारी सामान लेकर यात्रा कर रहे थे और साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वाले भी इसमें शामिल हैं। रेलवे ने यह कमाई इस साल अप्रैल से लेकर नवंबर महीने तक की है रेलवे अधिकारियों ने आमजन से आह्वान किया है कि वह टिकट लेकर ही ट्रेन में यात्रा करें। रेलवे प्रशासन स्टेशन व ट्रेनों में सफाई का विशेष ध्यान देने पर जोर दे रहा है।

अप्रैल से नवंबर तक चला विशेष अभियान Railways Earned 30 Crores From Passengers

प्रयागराज मंडल ने बिना टिकट, अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों, बिना बुक सामान एवं स्टेशन परिसर व ट्रेन में गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध निरंतर अभियान चला रहा है। इन अभियानों के फलस्वरूप अप्रैल माह से नवम्बर 2021 तक चलाये गए विशेष अभियान के तहत कुल 477537 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल 30,66,73,580 करोड़ रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया।

इसमें 463795 यात्री ऐसे थे जो बिना टिकट के ट्रेन में चल रहे थे। 30,49,46,635 करोड़ रुपए, अनियमित यात्रा करने वाले, बिना बुक सामान एवं गन्दगी फैलाने वाले 3760 यात्रियों से 6,10,445 रुपए जुर्माना वसूला गया तथा ट्रेन, प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर में बिना मास्क पहने 9982 लोगों से 11,16,500 जुर्माना वसूला गया।

Read More: UP TET Paper Leak Revealed: दिल्ली के छात्रों से टाइप कराया था उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर, 4 जगहों में करवाया था प्रिंट

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox