इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि योगी सरकार पिछड़े समाज के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सपा ने पिछड़े समाज का ध्यान नहीं रखा है जबकि मुख्यमंत्री योगी सही काम कर रहे हैं। उन्होंने राजभर व भर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की अपील की। राजभर ने कहा कि अखिलेश ने पिछड़े समाज के लिए कुछ नहीं किया।
बुधवार को सुभासपा अध्यक्ष राजभर ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने कल मुख्यमंत्री योगी से मिलकर ‘राजभर जाति को एसटी का दर्जा दिलाने की बात कही थी और मेरे अनुरोध पर मुख्यमंत्री योगी सहमत हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा की दोनों पिछड़ों के लिए काम कर रहे हैं। उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए सीएम ने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया है कि राजभर जाति के मुद्दों का हल करें।
यह भी पढ़ेंः आरएसएस का फीडबैक योगी सरकार के लिए अहम, शिक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सुधार पर जोर