इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh)। लेखक हेमंत शर्मा की पुस्तक ‘देखो हमरी काशी’ के विमोचन समारोह की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। उनके साथ ही केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी मौजूद रहेंगे। रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद रहेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सर्किट हाउस आएंगे और विश्राम करने के बाद करीब पांच बजे रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर पहुंचेंगे।
करीब दो घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के कर कमलों से पुस्तक का विमोचन होगा। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान इस समारोह में विशिष्टि अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस आयोजन के समापन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और शनिवार को सुबह नौ बजे दिल्ली रवाना होंगे। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शुक्रवार की देर रात ही यहां से रवाना हो जाएंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है। गुरुवार को उनके रूट आदि का भी रिहर्सल भी कराया गया।
यह भी पढ़ेंः गंगा नदी में लग्जरी क्रूज चलाने की योजना , कोलकाता से काशी तक का होगा सफर