India News(इंडिया न्यूज़), Ram Mandir: पूरे देश को 22 जनवरी 2024 के उस श्रण का इंतजार है जब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का शुभ समारोह होगा। जिसकी तैयारियां अयोध्या में जोरों से चल रही है। इसी बीच यूपी पुलिस भी तैयारियों में जुटी हुई हैं। प्रदेश पुलिस चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्त के लिए पूरी तरीके से तैयारियों में लग गई है। यूपी पुलिस अलग-अलग बैठक कर तैयारीयों में लगी हुई है। यूपी पुलिस के डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने आदेश जारी कर 22 जनवरी व 26 जनवरी की संवेदनशीलता के मद्दे नजर रखते हुए पुलिसकर्मियों को मोबाइल फोन ना इस्तेमाल करने के आदेश दिए हैं।
डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने निर्देश को जारी रखते हुए कहा कि रामलीला के प्राण प्रतिष्ठा की ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मीयों स्मार्टफोन नहीं चलाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि फोन चलाते हुए कई बार लापरवाही की जाती है, जिसको देकते हुए ये फैसला लिया गया है।
रामलला की सुरक्षा को देखते हुए यूपी पुलिस ने कमर कस ली है। गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में देश के पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गज हस्तियां मौजूद रहेंगी, ऐसे में सुरक्षा की चूक की कोई गुंजाईश नहीं। जिसके मद्दे नजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। आदेश के अनुसार अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लगे पुलिस कर्मी स्मार्ट फोन का इस्तेमाल पर रोक होगी।
ALSO READ:
Shani Dev: इन राशि वालों के लिए 2024 बेहद शुभ, शनि देव कर देंगे मालामाल
UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम! बारिश के बाद ठंड में बढ़ोतरी, जानें आज के मौसम का हाल