India News (इंडिया न्यूज़) Ram Mandir: राम मंदिर का निर्माण जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे ही रामलला के चढ़ावे में चार गुना की वृद्धि हो रही है। पिछले महीने सितंबर में रामलला के दानपात्र में 60 लाख का चढ़ावा आया है। बता दें कि राममंदिर के निर्माण से पहले रामलला का चढ़ावा हर माह 15 से 20 लाख होता था। लेकिन अब इसमें इजाफा हुआ है। बीते दो महीने से रामलला का चढ़ावा 50 लाख से ज्यादा हो रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ जहां रामलला के चढ़ावे की गिनती मैनुअल की जाती थी अब वहीं मशीन के द्वारा की जा रही है।
श्रीराम जन्मभूमी के तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रामलला के चढ़ावा में इजाफा हो रहा है। जिस वजह से हांथ से गिनती संभव नही है। इससे पहले हर महीने की पांच व 20 तारीख को चढ़ावे की गिनती होती थी। लेकिन एब हर रोज गिनती की जाती है। जिसके लिए मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही गिनती के लिए कर्मचारियों की संख्या चार से बढ़ाकर दस कर दी गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए आगे बताया कि अगस्त में 56 लाख और सितंबर में रामलला के दानपात्र में 60 लाख का चढ़ावा आया है।
प्रकाश गुप्ता ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि विदेशी भक्त भी अब मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण कर रहे हैं. जिसको देखते हुए नई दिल्ली के स्टेट बैंक में खाता खोला गया है। उन्होने आगे बताया कि जानकारी के अनुसार अबतक यूएसए के एक भक्त ने 11 हजार और आस्ट्रेलिया के एक भक्त ने 21 हजार दान समर्पित किया है। खाता दिल्ली में है इसलिए इसकी पूरी जानकारी वहां स्थित ट्रस्ट कार्यालय के पास ही होगी।
Also Read: संस्कृत के पेपर में इस्लाम से जुड़े सवाल आए और हंगामा हो गया