Rampur
इंडिया न्यूज, रामपुर (Uttar Pradesh) । रामपुर में कई नेता आजम खान का साथ छोड़कर भाजपा में गए हैं। इस पर आजम खान ने तीखा तंज कसा है। आजम ने कहा कि 8 दिसंबर को रामपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद अब्दुल बीजेपी के यहां पोछा लगाएगा। आजम खान रामपुर विधानसभा क्षेत्र के नालापार इलाके में सोमवार रात एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। इस दौरान आजम खान ने किसी का नाम भी लिया। उन्होंने कहा कि उसने कहा था कि अब्दुल (मुसलमान तबका) अब दरी नहीं बिछाएगा और यह कह कर वो मेरा साथ छोड़ कर चला गया। वह जब आया था, तब मैंने उसके लिए रेड कारपेट बिछाया था।
आजम ने कहा कि याद रखो 8 दिसंबर को उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद अब्दुल उनके यहां पोछा लगाएगा। जितने भी ठेकेदार और मालदार थे, वह अपनी जमीनों का अपनी जायदाद का हिसाब नहीं दे पाए, इसलिए वह सब चले गए। जितने भी गद्दार थे, सब चले गए और अब सिर्फ वफादार रह गए हैं। जिन लोगों पर गोकशी के 50-50 मुकदमे दर्ज हैं, वे आज बीजेपी के मंच पर विराजमान हैं।
रामपुर वालों पर जाहिर किया गुस्सा
आजम खान ने जनता पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैंने तुम लोगों के लिए क्या नहीं किया, मगर तुमने लोकसभा उपचुनाव में हमारे उम्मीदवार आसिम राजा को हराकर हमारे साथ धोखा किया। उन्होंने यह भी कहा कि रामपुर इस वक्त सियासत के बदतरीन दौर से गुजर रहा है और एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जहां तुम्हारी एक गलती मेरी 50 साल की मेहनत को मटियामेट कर देगी। अगली 5 दिसंबर को तुम्हारे पास दो रास्ते होंगे। पहला, आसिम राजा को वोट देकर अपनी तरक्की और खुशहाली को चुन लो या फिर उन्हें हराकर अंधेरों में डूब जाओ।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी पर अखिलेश का पलटवार, वंशवृक्ष का पोस्टर जारी कर लिखा- पिक्चर अभी बाकी है…