Rampur By Election
इंडिया न्यूज, रामपुर (Uttar Pradesh) । आजम खान को उनके गढ़ में मात देने के लिए भाजपा मिशन मोड में जुटी है। सोमवार को आजम खान के राइट हैंड और उनके प्रवक्ता रहे फसाहत अली खान उर्फ शानू ने भाजपा जॉइन कर ली। शानू को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और मंत्री सुरेश खन्ना ने भाजपा जॉइन कराया। भाजपा जॉइन करते ही शानू के सुर बदल गए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों की जमकर तारीफ की।
आजम खान के जेल में रहने के दौरान फसाहत अली खान ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया था। शानू ने कहा था कि बीजेपी से हमारी कोई शिकायत नहीं है। जैसा सलूक वो हमारे साथ करते हैं, वैसा ही सलूक हम भी उनके साथ करते हैं। हमारी शिकायत को सपा से है। राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश) को हमारे कपड़ों से बू आती है। अब्दुल दरी बिछाएगा, अब्दुल वोट भी देगा और अब्दुल का ही घर भी टूटेगा और वो ही जेल भी जाएगा।
इनके अलावा रामपुर नवाब परिवार के सदस्य और कांग्रेस से 5 बार विधायक रहे काजिम अली खान ने आकाश सक्सेना को समर्थन दे दिया है। वहीं, बाबर खां और मोहम्मद उस्मान जैसे नेता भी आकाश के पक्ष में उतर गए हैं।
रामपुर में 5 दिसंबर को चुनाव
रामपुर में 5 दिसंबर को चुनाव होने हैं। 8 दिसंबर को परिणाम आएगा। यहां भाजपा ने आकाश सक्सेना को पार्टी प्रत्याशी बनाया है तो वही आजम खान ने अपने करीबी आसिम राजा को चुनाव मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें- UP News: आवास विकास के फ्लैट आज से हुए सस्ते, जानिए कितने फीसदी मिलेगी छूट – India News (indianewsup.com)