Rampur
इंडिया न्यूज, रामपुर (Uttar Pradesh)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उनको रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उनके वकील द्वारा पैरवी न करने को लेकर 10 हजार रुपए का हर्जाना लगाया है।
दो मामलों की हुई सुनवाई
रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में सपा नेता आजम खान से जुड़े दो मामलों की सुनवाई हुई। जिसमें एक मामला दो जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ा था तो वही दूसरा मामला आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत भड़काऊ भाषण से जुड़ा था। अदालत में दो जन्म प्रमाण पत्र वाले मामले में आजम खान के पक्ष के वकील द्वारा जिरह ना करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए 10 हजार रुपए का हरजाना और व्यक्तिगत तौर पर आजम खान उनकी पत्नी व बेटे अब्दुल्लाह आजम को अदालत में हाजिर होने का फरमान सुनाया है।
2019 में दर्ज हुआ था, 23 दिसंबर को होंगे हाजिर
सपा नेता आजम खान पर आदर्श आचार संहिता के दौरान वर्ष 2019 में भड़काऊ भाषण देने का मामला थाना शहजाद नगर में दर्ज हुआ था। जिस पर भी आज कोर्ट में सुनवाई हुई इस दौरान तत्कालीन एसएचओ परवेज चौहान हाजिर हुए वहीं 23 दिसंबर को इसी मामले में बातौर गवाह मुकदमे के विवेचक हाजिर होंगे।
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर दोस्ती के बाद लड़कियों से पैसे वसूलने वाला फर्जी दारोगा गिरफ्तार