यूपी के सपा नेता आजम खान के बाद अब उनके करीबियों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं हाल ही में आजम खान(Aajam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम(Abdullah Azam) को मुरादाबाद एमपी एमएलए कोर्ट(Moradabad MP MLA Court) से सजा होने के बाद अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता भी रद्द हो चुकी है इतना ही नहीं उनका वोट डालने का अधिकार भी समाप्त हो चुका है और अब आजम खान और अब्दुल्ला आजम के करीबी माने जाने वाले लोगों पर भी पुलिस की कार्रवाई का शिकंजा कसता जा रहा है।
19 सितंबर 2022 को रामपुर कोतवाली थाने में बॉकर खान द्वारा नगरपालिका की स्वीपिंग मशीन की चोरी के संबंध में एक मुकदमा दर्ज कराया गया जिसमें पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अजहर अली खान समेत अनवार हुसैन, सालिम ,तालिब व एक अन्य प्रदीप के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके बाद पुलिस ने अनवार- सालिम की निशानदेही पर जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस से नगर पालिका से चोरी हुई स्वीपिंग मशीन बरामद की थी अब इस संबंध में रामपुर पुलिस ने आरोपी पांच अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने की बात कही है जिसमें पांचों अभियुक्तों द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया मार्च 2014 में नगर पालिका परिषद रामपुर द्वारा पीपीएच (PPH) इंफ्रास्ट्रक्चर दिल्ली कंपनी से सड़क साफ करने की मशीन खरीदी गई थी कुछ दिनों तक मशीन यहां चलती रही और सड़क साफ होती रही उसके बाद यह मशीन गायब हो गई। 19 सितंबर 2022 को रामपुर के वॉकर खान द्वारा रामपुर के कोतवाली थाने में एक शिकायत दी गई और उनके द्वारा मशीन के बारे में बताया गया उन्होंने बताया यह मशीन 2017 तक जौहर यूनिवर्सिटी में चलती रही और उसके बाद इसे वहां पर दबा दिया गया और यह वहीं पर दबी हुई है उनके द्वारा यह भी बताया गया कि तत्कालीन नगर विकास मंत्री आजम खान और अब्दुल्ला आजम की सह पर यह मशीन तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अली खान अनवार सालिम, तालिब और प्रदीप इन 5 लोगों के द्वारा यह मशीन यहां से गायब की गई थी उनकी शिकायत पर मुकदमा का द़र्ज हुआ।