इंडिया न्यूज, आजमगढ़ (Mahul Liquor Scandal) : माहुल जहरीली शराब कांड में आजमगढ़ के फूलपुर पवई से सपा विधायक रमाकांत यादव का नाम सामने आया है। शासन-प्रशासन ने उन पर रासुका-गैंगस्टर लगाने की तैयारी कर ली है। इस मामले में जिला प्रशासन ने 13 आरोपियों पर गैंगस्टर और छह पर रासुका लगाया था। इस कांड में विधायक का भांजा रंगेश यादव भी शामिल है। शराब कांड में 13 से अधिक लोगों की मौत हुई थी जबकि 60 से अधिक लोग बीमार हुए थे।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि माहुल शराब कांड में अहरौला और फूलपुर थाने में मुकदमे दर्ज हुए थे। बताया कि मामले की जांच में विधायक रमाकांत यादव का नाम भी सामने आया है। इसको देखते हुए कोर्ट से रमाकांत यादव की रिमांड मांगी गई थी। इसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। बताया कि विधायक रमाकांत पर रासुका और गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा चकवल स्थित मतगणना पर कर्मचारी के साथ छीना-झपटी की वीडियो और फोटो मिली थी, जिसमें रमाकांत यादव का हाथ था। इस मामले में भी पुलिस को रिमांड मिल गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः रामलला मार्ग का काशी विश्वनाथ कॉरीडोर की तर्ज पर होगा कायाकल्प, 797 करोड़ रुपये होंगे खर्च
यह भी पढ़ेंः डॉ. रमानाथ त्रिपाठी भारत भारती सम्मान के लिए चयनित, 18 साहित्यकारों के नाम शामिल
यह भी पढ़ेंः बेटे ने मां की ईंट से कूंचकर की हत्या, बर्तन की आवाज सुनकर पड़ोसी महिला ने देखा शव
यह भी पढ़ेंः सपा प्रत्याशी कीर्ति का पर्चा निरस्त, भाजपा प्रत्याशियों का निर्विरोध होना तय
Connect With Us : Twitter | Facebook