होम / Relief From Overloading Recovery At Toll Plazas : योगी सरकार ने ट्रांसपोर्टरों और व्यापारियों को दी  राहत, टोलप्लाजा पर ओवरलोडिंग वसूली से मिलेगी राहत

Relief From Overloading Recovery At Toll Plazas : योगी सरकार ने ट्रांसपोर्टरों और व्यापारियों को दी  राहत, टोलप्लाजा पर ओवरलोडिंग वसूली से मिलेगी राहत

• LAST UPDATED : December 29, 2021

इंडिया न्यूज, बनारस:

Relief From Overloading Recovery At Toll Plazas  देशभर में ओवरलोडिंग से खराब हो रही सड़कों पर रोक के लिए सरकार ने 10 गुना वसूली का नियम लागू किया था।इसको लेकर कई बार ट्रांसपोर्टर और व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन सरकार सख्त रही। कोरोना महामारी के बाद देशभर में व्यापार पर संकट और महंगाई को देखते हुए मोदी सरकार ने ट्रांसपोर्टर और व्यापारियों को खुश करने के लिए ओवरलोडिंग से 10 गुना वसूली हटाकर मात्र दोगुना जुमार्ने को तत्काल लागू करने के आदेश दिए हैं।

नए नियम लागू होने से देश भर में हो रहे निर्माण कार्य सामग्री के दामों में गिरावट हो सकती है इसका लाभ सीधे जनता को मिलने वाला है।लोगों का मानना है कि चुनाव को देखते हुए सरकार ने जनता को राहत दी है। अन्य टोलप्लाजा पर यह नियम लागू हो गया है जबकि रात 12 बजे डाफी टोलप्लाजा पर इसे लागू कर दिया जाएगा। Relief From Overloading Recovery At Toll Plazas

माल ढुलाई पर काफी राहत मिलेगी Relief From Overloading Recovery At Toll Plazas

देश की आर्थिक रफ्तार नेशनल हाइवे से होकर गुजरने वाली गाड़ियों पर निर्भर है।ओवरलोड गाड़ियों की छूट पर देश भर में माल ढुलाई पर काफी राहत मिलेगी जिससे महंगाई पर भी नियंत्रण होने की उम्मीद है। डाफी टोलप्लाजा पर रात 12 बजे से यह नियम लागू हो जाएगा जिसके बाद ओवरलोड खासकर गिट्टी बालू की गाड़ियों में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी।
ओवरलोडिंग रोकने के लिए काफी सख्त कदम उठाए थे Relief From Overloading Recovery At Toll Plazas


वर्ष 2017 में योगी सरकार ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए काफी सख्त कदम उठाए और परिवहन विभाग का भी पेंच कसा था।वर्ष 2018 में प्रदेश के सभी टोलप्लाजा पर ओवरलोडिंग के लिए 10 गुना तक जुमार्ने का नियम लागू करने के साथ ही ओवरलोड माल वहीं गिराने का नियम शुरू कर दिया।जिसके बाद काफी नियंत्रण भी हुआ।डाफी टोलप्लाजा पर तीन हजार गाड़ियां प्रतिदिन ओवरलोड गुजरती थी जो घटकर 500 तक आ गई थी।

Read More: Home Minister Public Meeting In Moradabad : मुरादाबाद में गृह मंत्री की जनसभा में उपमुख्यमंत्री भी रहेंगे, 30 दिसंबर को मुरादाबाद पहुंचेगी जनविश्वास यात्रा

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox