इंडिया न्यूज, लखनऊ (Rajya Sabha Election 2022)। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज ज हो गई हैं। इसी क्रम में खबर मिली है कि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे। इसे लेकर सपा और रालोद में सहमति बन गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के घर पर प्रमुख नेताओं की बैठक हुई।
बैठक के बाद एलान किया गया कि गठबंधन की तरफ से जयंत चौधरी राज्य सभा के प्रत्याशी होंगे। वहीं, सूत्रों का कहना है कि डिंपल यादव आजमगढ़ से उप चुनाव लड़ सकती है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील व पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल भी अब सपा के समर्थन से राज्य सभा जाएंगे। उन्होंने भी बुधवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में मचा बवाल, इमरान की रैली में हिंसा, मेट्रो स्टेशन फूंका