होम / Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुप्रीम कोर्ट के काउंसलर की कार दुर्घटनाग्रस्त, बड़ा हादसा टला

Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुप्रीम कोर्ट के काउंसलर की कार दुर्घटनाग्रस्त, बड़ा हादसा टला

• LAST UPDATED : December 27, 2022

Road Accident

इंडिया न्यूज, उन्नाव (Uttar Pradesh)। उन्नाव में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बीच मार्ग पर गिरे पड़े बोरों से बचने के प्रयास में सुप्रीम कोर्ट के काउंसलर की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक्सीडेंट के बाद कार चालक सवार समेत अन्य बाल बाल बच गए। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को किनारे कराया। यातायात शुरू कराया गया है।

लखनऊ से दिल्ली जा रहे काउंसलर
सुप्रीम कोर्ट के काउंसलर होंडा सिटी कार से लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। मंगलवार सुबह बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस–वे पर गांव आलमऊ सराय के निकट बीच मार्ग पर पड़े बोरो से बचने के प्रयास में चालक कार से नियंत्रण खो बैठा। जिससे अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर पर चढ़कर सेंट्रल जाली तोड़ती हुई विपरीत दिशा में जाकर पलट गई। हादसे में सुप्रीम कोर्ट के काउंसलर तनुज कुमार निवासी सेक्टर 93 बी नोएडा और चालक विजेंद्र निवासी बड़ीन थाना ऐरवा कटरा बिधूना जनपद औरैया एयरबैग खुलने से बच गया।

हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और यूपीडा टीम ने रेस्क्यू किया। बांगरमऊ कोतवाली इंस्पेक्टर ओम प्रकाश राय ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना पर आगरा–एक्सप्रेस वे के चौकी इंचार्ज तत्काल पहुंचे। कार को किनारे कराया। रास्ते में पड़े बोरों को हटवा कर एक्सप्रेस वे पर यातायात सुचारु रुप से शुरू कराया गया।

यह भी पढ़ें: पिता से उधारी चुकता कराने को खुद के अपहरण की रची कहानी, ममेरे भाई का था बकाएदार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox