Road Accident
इंडिया न्यूज, लखीमपुर खीरी (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए हैं। वहीं, घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवा दिया हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।
ढखेरवा चौराहे के समीप हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, ये हादसा लखीमपुर खीरी के ढखेरवा चौराहे के पास हुआ। तकिया तालाब सियाराम एजेंसी ढखेरवा के पास प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 5 लोगों के मौत हो गई हैं और 20 के करीब लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए हैं। वही घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवा दिया हैं। वही गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है। घटनास्थल पर मेडिकल टीम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद है।
तीन दिन पहले लोगों ने चेताया था, मगर पुलिस सोती रही
यात्रियों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़, पलिया से गौरीफंटा जाने वाली प्राइवेट बसों के ऊपर बैठकर यात्रा कर रहे यात्री, कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन कोई कार्यवाही नही होती,लखीमपुर खीरी जिले की पलिया तहसील क्षेत्र का मामला ।@UPGovt@Uppolice@CMOfficeUP@myogiadityanath @DmKheri pic.twitter.com/XdcLR4r99b
— Prashant Mishra (@pm_150199) December 10, 2022
यह भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, 9 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, परिजन बोले- पीट पीटकर मारा गया