होम / RSS Campaign Indresh Kumar In Varanasi: आरएसएस प्रचार इंद्रेश कुमार वाराणसी में, बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर कहा, भेद भाव को खत्म करना है

RSS Campaign Indresh Kumar In Varanasi: आरएसएस प्रचार इंद्रेश कुमार वाराणसी में, बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर कहा, भेद भाव को खत्म करना है

• LAST UPDATED : March 31, 2022

इंडिया न्यूज, वाराणसी :

RSS Campaign Indresh Kumar In Varanasi  राष्ट्रीय  स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार वीरवार कई दलित महिलाओं के संग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा के दर्शन कर उनका आर्शिवाद लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में भेदभाव को खत्म करना है।

प्रभु और मां सबके हैं RSS Campaign Indresh Kumar In Varanasi

इंद्रेश कुमार ने कहा कि हमारे पूजा स्थल छुआ छूत मुक्त हो और समरसता समानता युक्त हो। प्रभु और मां सबके थे और सबके रहेंगे। इस दौरान सभी ने बाबा दरबार में दर्शन पूजन कर दिव्य और भव्य कारिडोर परिसर का भ्रमण भी किया।इस दौरान इंद्रेश कुमार ने बताया कि बाबा विश्वनाथ सभी को जोड़ते हैं। इससे लोगों को समरसता और समानता का संदेश जाएगा। हिंद -हिन्दू और हिन्दुत्व सबको जोड़ता है और सबका सम्मान करता है।

उन्होंने कहा अल्पसंख्यक, दलितों और पिछड़ों के लिए पहले भी बाबा का दरबार खुला था और आज भी खुला है, पर उनमें एक भावना बैठ गई थी कि हम वहां जाएंगे तो कैसा व्यवहार होगा। आज काशी के विद्ववानों ने इस बात को स्थापित कर दिया है कि बाबा विश्वनाथ प्राणियों में सदभावना के प्रतीक हैं, इसलिए अब काशी से समरसता लाओ छुआछूत भगाओ, प्रेम और प्यार बढ़ाओ का संदेश विश्व भर में जाएगा।

Also Read : CM Yogi In Action : एक्शन में सीएम योगी, सोनद्र डीएम को किया निलंबित, भ्रष्टाचार को लेकर हैं आरोप

Also Read : Lover Couple Hanged themselves in Gonda : गोंडा में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox