होम / RSS Chief Mohan Bhagwat will Visit Varanasi Today : 5 दिन प्रवास करेंगे मोहन भागवत, महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति महाराज से आशीर्वाद लेंगे

RSS Chief Mohan Bhagwat will Visit Varanasi Today : 5 दिन प्रवास करेंगे मोहन भागवत, महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति महाराज से आशीर्वाद लेंगे

• LAST UPDATED : March 23, 2022

इंडिया न्यूज, वाराणसी ।

RSS Chief Mohan Bhagwat will Visit Varanasi Today : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ   के सर संघचालक मोहन भागवत आज 5 दिवसीय प्रवास के लिए काशी आएंगे। काशी में वह संघ के शताब्दी वर्ष यानी वर्ष 2025 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर मंथन कर उन्हें अंतिम रूप देंगे। इससे पहले वह आज वाराणसी के विश्व संवाद केंद्र से गाजीपुर के जखनिया स्थित हथिया राम मठ वृद्धांबिका शक्तिपीठ में दर्शन-पूजन कर महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति महाराज से आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद गाजीपुर से वापस वाराणसी आएंगे। (RSS Chief Mohan Bhagwat will Visit Varanasi Today)

रविवार की रात वह लखनऊ रवाना हो जाएंगे (RSS Chief Mohan Bhagwat will Visit Varanasi Today)

सर संघचालक मोहन भागवत गुरुवार की शाम दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। शुक्रवार को काशी प्रांत के प्रचारकों के साथ दो सत्रों में उनकी बैठक प्रस्तावित है। शनिवार को पूर्व प्रांत के संगठन श्रेणी (बौद्धिक शिक्षण प्रमुख व प्रांत व्यवस्था प्रमुख) और जागरण श्रेणी (प्रांत संपर्क प्रमुख, प्रांत सेवा प्रमुख व प्रांत प्रचार प्रमुख) के साथ बैठक करेंगे। रविवार को सर संघचालक   स्थित स्वतंत्रता भवन में प्रवासी कार्यकर्ताओं के साथ कुटुंब स्नेह मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। रविवार की रात वह लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

सर संघचालक स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे (RSS Chief Mohan Bhagwat will Visit Varanasi Today)

सर संघचालक मोहन भागवत काशी प्रवास के दौरान देश के ज्वलंत सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर स्वयंसेवकों के साथ चर्चा करेंगे। इन मसलों पर उनकी राय सुनने और जानने के साथ ही बताएंगे कि संघ की क्या कार्ययोजना है। इसके अलावा काशी प्रांत में शाखा विस्तार और भारत को स्वावलंबी बनाने जैसे महत्वपूर्ण मसलों पर भी सर संघचालक स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे।

(RSS Chief Mohan Bhagwat will Visit Varanasi Today)

Also Read : Fire Accident many People Killed alive in Hyderabad : कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 11 मजदूर जिंदा जले

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox