Shahjahanpur
इंडिया न्यूज, सहारनपुर (Uttar Pradesh) । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शाहजहांपुर पहुंचे। यहां उन्होंने खिरनीबाग रामलीला मैदान में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में 308.18 करोड़ की 87 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि सरकारें जिस विजन के अनुसार 2017 के पहले कार्य करती थी उसमें विकास की कोई सोच नहीं थी। हर कार्य बस औपचारिकता का निर्वहन करने के लिए की जाती थी।
सीएम ने कहा कि शाहजहांपुर को स्मार्ट सिटी के साथ ही सेफ सिटी भी बनाएंगे। चौराहों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट और सीसीटीवी कैमरे लगाकर लूटपाट की घटनाओं को रोकने का काम हो रहा है। सीएम ने सपा पर निशाना साधा। कहा कि पहले कई रंगों की स्ट्रीट लाइटें सड़क पर मिलतीं थीं। बिजली थी ही नहीं तो ये लाइटें जलतीं कहां से? अब सफेद रंग की एलईडी से सड़कें रौशन रहती हैं।
निकाय चुनाव के लिए मांगा वोट
मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम के साथ ही अन्य निकायों पर भाजपा का प्रत्याशी जिताएं ताकि शासन की सभी योजनाओं का लाभ जनता को पूरी तरह से मिल सके। इससे पहले सीएम ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के साथ भाषण की शुरुआत की और जय हिंद के साथ समापन किया।
मंच पर वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, सहकारिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद मिथिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: मिलिंडा गेट्स ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात, उत्तर प्रदेश को बताया दुनिया के लिए मॉडल