होम / Saharanpur: बीएसपी में शामिल हो सकते हैं इमरान मसूद, मायावती से आज मुलाकात में होगा अहम चर्चा

Saharanpur: बीएसपी में शामिल हो सकते हैं इमरान मसूद, मायावती से आज मुलाकात में होगा अहम चर्चा

• LAST UPDATED : October 19, 2022

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, देवबंद: सहारनपुर के दिग्गज नेता इमरान मसूद बीएसपी में शामिल होने जा रहे हैं। बीते विधानसभा चुनाव से पहले इमरान सपा में शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक इमरान आज मायावती से मुलाकात करेंगे।

सहारनपुर से इमरान को मैदान में उतार सकती है बसपा
सूत्रों के मुताबिक सहारनपुर से बसपा इमरान मसूद को चुनाव मैदान में उतारेगी, ये लगभग तय हो चुका है। इमरान मसूद के करीबी कह रहे हैं कि मायावती को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़े मुस्लिम चेहरे की तलाश है और इमरान उनके लिए मुफीद विकल्प हैं. इमरान मसूद का अपना जनाधार है और मुस्लिम वोटरों के बीच भी उनकी तगड़ी पैठ है।

बीएसपी की जीत होगी तय
इमरान मसूद के करीबियों का कहना है कि अगर सहारनपुर में दलित-मुस्लिम मतदाता साथ आ गए तो यह इस सीट से जीत की गारंटी जैसा होगा। ऐसे में इमरान मसूद और बसपा, दोनों के लिए यह गठजोड़ मुफीद है। इमरान मसूद के साथ एक और बात ये है कि उन्हें हर जाति-धर्म-वर्ग से समर्थन मिलता रहा है। ऐसे में दलित मुस्लिम और थोड़े बहुत अन्य वर्गों के वोट मिल जाएं तो इमरान मसूद के लिए जीत के दरवाजे खुल जाते हैं।

सपा ने तोड़ी इमरान की सभी उम्मीदें
इमरान मसूद के मुताबिक वे बड़ी उम्मीदों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। उनकी उम्मीदें टूट गईं। इमरान मसूद ने कहा था कि सपा ने न तो उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दिया और ना ही विधान परिषद चुनाव के लिए ही योग्य समझा। ऐसे में बहुत लंबे समय तक सपा में बने रहना मुश्किल है। कहा ये भी जा रहा है कि इमरान मसूद और मायावती की मुलाकात में सिर्फ सहारनपुर की ही बात नहीं होगी, आसपास की कई सीटों को लेकर भी चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh News: दिव्यांग बच्चों के जज्बे को सलाम: दीपावली पर दूसरों के घर में उजियारा फैलाएंगे नेत्रहीन बच्चें – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox