इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Sakshi Maharaj said साक्षी महराज ने गोरखपुर मठ हमले पर कहा कि इस मामले की ठीक से जांच होनी चािहए, ताकि पता चल सके कि आस्तीन के सांप कहां कहां छुपे हुए हैं। उन्होंने कहा कि योगीजी सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री हैं और गोरखपुर का मठ उनका है। बिना षड्यंत्र के हथियार लेकर कोई वहां प्रवेश नहीं कर सकता। असामाजिक तत्व आस्तीन के सांप रूपी अलगाववादियों के इरादे नापाक हैं। मोदी और योगी के शासनकाल में जो शांति व्यवस्था व भाईचारा कायम हुआ है, वह इसमें विष घोलना चाहते हैं। उन्होंने अचलगंज के सिपाही अनुराग राजपूत को बहादुरी पर सलाम भी किया।
राजस्थान के करौली मंदिर में तीन दर्जन दुकानों को जलाने की घटना पर कहा कि हथियार लेकर मठों में लोग घुसते हैं। पत्थरबाजी होती है। हमले होते हैं। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।