होम / सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से वेतन की गुहार लगाते आफिस प्रभारी का वीडियो हो गया वायरल : Salary request from Samajwadi Party

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से वेतन की गुहार लगाते आफिस प्रभारी का वीडियो हो गया वायरल : Salary request from Samajwadi Party

• LAST UPDATED : April 15, 2022

इंडिया न्यूज, श्रावस्ती:

Salary request from Samajwadi Party  सपा को लेकर एक और वीडियो वायरल हो गया है। इसमें श्रावस्ती के जिला कार्यालय प्रभारी अपने दो साल के बकाया वेतन भुगतान के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से गुहार लगाते नजर आ रहे हैं।
नन्हे यादव का आरोप है कि उनको दो साल से एक भी पैसा नहीं मिला है। मई में बेटी का विवाह है, इतना लम्बा समय पार्टी को देने के बाद भी अब पैसा ना होने के कारण बेटी का विवाह करना काफी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के नाम एक वीडियो संदेश भी जारी किया है, जो कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पार्टी का आलीशन आफिस बनाया गया Salary request from Samajwadi Party

यूपी में सपा की सरकार के दौरान भिनगा नगर में नगर पालिका कार्यालय के पास पार्टी का अलीशान आफिस बनाया गया। 2012 में तत्कालीन जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने पार्टी के कार्यकर्ता नन्हे यादव को कार्यालय प्रभारी की जिम्मेदारी दी थी। पार्टी तब से दो विधानसभा व एक लोकसभा चुनाव लड़ चुकी है। इस बार चुनाव परिणाम भले सपा के पक्ष में नही रहे, लेकिन नन्हे अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे।

वीडिया हो गया वायरल Salary request from Samajwadi Party

वायरल हो रहे वीडियो में कार्यालय प्रभारी नन्हें ने बताया कि जिलाध्यक्ष रहे जितेन्द्र यादव के कार्यकाल तक उन्हें वेतन मिला है। उसके बाद एक भी पैसा नही दिया गया। 11 मई को बेटी का विवाह है। पैसे की आवश्यकता पड़ने पर जिलाध्यक्ष से वेतन मांगा तो उन्होने भुगतान करने से मना कर दिया। उलटा वह तो कार्यालय की चाभी ही मांगने लगे।

यह कहा जिला अध्यक्ष ने Salary request from Samajwadi Party

श्रावस्ती में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वजीत यादव ने कहा कि श्रावस्ती के कार्यालय प्रभारी नन्हे यादव का चार माह का वेतन बकाया था। 15 अप्रैल को इनका चौथा महीना पूरा हुआ है। सात अप्रैल को ही 12 हजार रुपए का भुगतान कर दिया गया है। कार्यालय प्रभारी दस हजार रुपए प्रतिमाह की दर से वेतन मांगा जा रहा था। इतना पैसा दे पाने में मेरी ओर से अक्षमता जताई गई है। कार्यालय की चाबी उन्होंने अपने पास रखी है। 14 अप्रैल को डा. अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए कार्यालय का ताला तोड़कर सभी लोग अंदर गए हैं। वह मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं।

Also Read : अपने बेटे और हजारों कार्यकर्त्ताओं के संग शिवपाल यादव भाजपा में होंगे शामिल, 19 अप्रैल को लेंगे सदस्यता: Shivpal Yadav will join BJP

Also Read : 6 से 11 साल तक के बच्चों को भी लगेगा कोरोना टीका, ब्रिटेन ने दी मॉडर्ना के वैक्सीन को मंजूरी Britain Approves Modernas Vaccine

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox