इंडिया न्यूज, एटा: Samajwadi Party : एटा में फरार चल रहे दो sp नेताओं की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। गैंगस्टर कोर्ट ने कुर्की की चेतावनी का नोटिस दिया है। इस नोटिस के अनुसार फरार चल रहे दोनों भाईयों को कोर्ट में समर्पण करना होगा नहीं तो कुर्की की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। यह आदेश एटा के सपा नेता एवं अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव व उनके Jugendra Singh Yadav के खिलाफ हुए हैं।
सपा नेताओं के खिलाफ gangster act में मुकदमा दर्ज हुआ था, उसके बाद कई नोटिस घरों पर चस्पा किए गए कि आरोपित पुलिस की जांच में सहयोग करें। दो दिन पूर्व भी अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी होने का नोटिस सपा नेताओं के घरों पर चस्पा किया गया था। इसके बाद पुलिस ने सीआरपीसी की section 82 के तहत कार्रवाई के लिए कुर्की का चेतावनी नोटिस अदालत से प्राप्त कर लिया। इस नोटिस का मतलब है कि अगर आरोपित हाजिर नहीं हो रहे तो क्यों न उनके घर की कुर्की कर ली जाए।
यह भी पढ़ेंः अखिलेश के तंज पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- आपका बजट भाषण बहका हुआ है
यह भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर तंज, गांधी परिवार ने अमेठी में विकास के नाम पर दी बदहाली