इंडिया न्यूज, मैनपुरी।
Samajwadi Party MLA Injured in Attack : ताल दरवाजा स्थित मतदान केंद्र के पास और कुरावली के गांव रसेमर में मतदान के दौरान हुई मारपीट में सपा विधायक व प्रत्याशी राजकुमार यादव घायल हो गए। उनके चेहरे पर चोट लगी है। घायल विधायक के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसमें सपा विधायक आपबीती बता रहे हैं। उनका कहना है कि हमलावर उन्हें जान से मारना चाहते थे। किसी तरह जान बची। भगवान का शुक्र है, मैं जिंदा हूं। (Samajwadi Party MLA Injured in Attack)
गांव रसेमर में एक बाहरी व्यक्ति द्वारा ग्रामीणों को भड़काने की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमन ने कोतवाली में दी थी। पुलिस ने बाहरी व्यक्ति को गांव में नहीं आने की हिदायत दी थी। रविवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय रसेमर मतदान केंद्र पर ग्रामीण मतदान के लिए जा रहे थे, तभी सदर विधायक राजकुमार यादव तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमन कुमार के बीच बाहरी व्यक्ति के गांव में आने को लेकर विवाद हो गया।
दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और हंगामा शुरू हो गया। इसी बीच एक वाहन का शीशा तोड़ दिया गया। जानकारी होते ही सीओ विजयपाल सिंह, इंस्पेक्टर केपी सिंह अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। सीओ ने बताया कि विधायक और प्रधान पति के बीच कहासुनी हुई थी। दोनों को समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद रविवार की शाम को शहर के ताल दरवाजा स्थित मतदान केंद्र के पास सपा प्रत्याशी राजकुमार यादव व भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गए थे।
(Samajwadi Party MLA Injured in Attack)