Sambhal
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, संभल: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापने की मांग पर सियासी घमासान जारी है। इस बार कांग्रेस नेता व कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क के बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बर्क के अंदर बाबर की आत्मा आ जाती है।
नोट पर मां लक्ष्मी की मूर्ति जरूरी
उन्होंने कहा कि नोट पर लक्ष्मी की मूर्ति की जरूरी है। ऐसे में इसका विरोध करने वाले गलत काम कर रहे हैं। संभल के सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क के विरोध पर उन्होंने कहा कि कभी कभी तो डा. बर्क के अंदर बाबर की आत्मा आ जाती है। कब क्या बोलना चाहिए पता ही नहीं है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिया ये तर्क
कांग्रेस नेता ने कहा कि नोट पर लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाने से यह धार्मिक हो जाता तो वह बताएं कि इंडोनेशिया में सबसे ज्यादा मुसलमान हैं और वहां पर श्री गणेश व लक्ष्मी की तस्वीर क्यों है। यह धर्म का नहीं यह अर्थव्यवस्था का मसला है। यह आस्था नहीं, अर्थ का मसला है। मेरा मानना है कि नोट पर कल्कि भगवान का भी चित्र होना चाहिए। मैं अरविंद केजरीवाल का भी समर्थन करता हूं।
नोट पर भारत माता के चित्र की मांग
उन्होंने कहा कि नोट पर भारत माता का भी चित्र होना चाहिए। गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे पर कहा कि वहां के मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए। जहां सैकड़ोंं लोग मर गए। बंगाल में भी ऐसा हादसा हुआ था जब प्रधानमंत्री ने कहा था कि भगवान बंगाल से नाराज है। अब तो गुजरात में आपकी सरकार है। यहां तो इस मामले की बड़े स्तर पर जांच होनी चाहिए।
यह भी पढे़ं- Saharanpur: यूपी में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, 23 साल की महिला की मौत – India News (indianewsup.com)