India News (इंडिया न्यूज़), Bhishma Deval, Sambhal News: कॉंग्रेस के वरिष्ट नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जम्मूकश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के हिन्दू वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो बहुत ही सुलझे हुए इंटेलिजेंट और एक सेक्युलर लीडर है, वो कई बार केंद्र में मंत्री रह चुके है ओर कॉंग्रेस के बड़े नेताओं में उनका नाम शुमार किया जाता है, उन्होंने ये बयान सोच समझ कर दिया होगा, और जहां सवाल है हिन्दू धर्म का तो ये बात तो सच है कि दुनिया मे सबसे पुराना यदि कोई धर्म है, तो वो सत्य सनातन धर्म है।
सनातन धर्म की दो शाखाएं है एक निर्गुण और दूसरी सगुण, सारे हिन्दू जो चाहे दुनिया के किसी भी कोने में रहते है अवतार वाद की धारणा को ध्यान में रखते हुए, सगुण पंथ में पूजा पद्वति है, और जो निर्गुण साखा है, जो ये मानता है कि भगवान परमात्मा ईश्वर न जन्म लेता है न उसकी मौत होती है, उसी से इस्लाम निकला है जिसको शायद गुलाब नबी आजाद ने परिभाषित किया है, मेैं आज ऐसा मानता हूं की गुलाम नबी आजाद ने जो बात कही है वो बहुत गम्भीर बात है, और इस बात को समझने की जरूरत है, दुनिया मे अगर कोई धर्म है तो वो सत्य सनातन ही है।
वही महबूबा मुफ्ती पर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बयान दिया है, महबूबा मुफ्ती जी ऐसी नेता है की जिस पार्टी को वो आज सबसे ज्यादा गाली दे रही है बीजीपी को उसी के समर्थन से वो चीफ मिनिस्टर बनी थी, तो महबूबा मुफ्ती पहले ये साफ करे कि जब बीजेपी के सहयोग से मुख्यमंत्री बनी थी, तब बीजेपी के विषय मे उनके क्या विचार थे, सवाल एक बात है राजनीतिक दलों की एक प्रॉब्लम हो गई है, जब राजनीतिक दल अपने स्वार्थ में किसी पार्टी का समर्थन लेते है या किसी का विरोध करते है।
महबूबा मुफ्ती जी को देश का हित और अनहित सोचना चाहिए, जब वो आतंकवादियों का समर्थन करती है तो भूल जाती है क्या कह रही है, मुझे लगता है इस देश मे जितनी भी राजनीतिक पार्टियां है उन्हें कभी न कभी इस देश की जनता ने सरकार बनाने का मौका दिया है हमेशा लोकतंत्र में एक पक्ष होता है एक विपक्ष होता है और जो पक्ष है उसे विपक्ष का सम्मान करना चाहिए, और जो विपक्ष है उसे पक्ष का आदर करते हुए, ये सोचना चाहिए कि आज जो इस पाले में खड़े है कल वो उस पाले में आएंगे, महबूबा मुफ्ती का जो बयान है वो सच्चाई से परे है में उनका समर्थन नही करता हूं।
Also Read: Lucknow News : ससुराल पहुंचे शराबी पूर्व विधायक का तांडव, पत्नी और ससुरालियों से की मारपीट, मुकदमा…