India News (इंडिया न्यूज), लखनऊ: प्रदेश में लगातार पारा बढ़ता जा रहा है। तापमान में हो रही वृद्धि के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों मे स्कूलों के समय में परिवर्तन (School Closed) किया गया है। वहीं कुछ जिलों में कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में गर्मी लगातार बढ़ रही है। जिस कारण लोगों को काफी फजिहत का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए अभिभावकों की मांग थी कि स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जाए।
जानकारी हो कि गाजीपुर में कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूलों को 21 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने इसके लिए आदेश जारी किया है। गाजीपुर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने स्कूल बंद करने को लेकर बताया कि “तेज धूप और बढ़ती तेज गर्मी को लेकर जिलाधिकारी के आदेश के बाद से कक्षा एक से 8 तक के सभी स्कूलों को 21 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है।
यह आदेश सभी परिषदीय स्कूलों के साथ ही सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, निजी व सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। अवकाश के दौरान शिक्षक व कर्मचारी स्कूलों में मौजूद रहेंगे। इस आदेश को लेकर सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अगर किसी भी तरह से आदेशों की अवहेलना की जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
बढ़ती गर्मी को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों में परिवर्त किया गया है। पहले स्कूलों का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक था। लेकिन अब इसको परिवर्तित कर दिया गया है। लखनऊ से लेकर कानपुर, उन्नाव, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, वाराणसी, प्रयागराज, हरदोई सहित जिले के तमाम स्कूलों का जिलाधिकारी ने समय बदल दिया है। इन सभी जिलों में सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक स्कूलों का संचालन किया जाएगा। अभिभावकों का कहना है कि इसको फिर एक बार बदलकर 10 या 11 बजे तक किया जाए।
Also Read: दिल्ली: पीएम ने वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन में लिया हिस्सा, बोले- बुद्ध स्वरूप से आगे बढ़कर एक सोच