इंडिया न्यूज़, लखनऊ:
School College Closed in UP Till 15th February: उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) ने 15 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार ने प्रदेश में कोरोना में बढ़ रहे खतरे के मद्देनज़र यह फैसला लिया है। सरकार ने इससे पहले 31 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए थे। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी करते कहा है कि सभी स्कूल-कॉलेजों को 15 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी।
नए आदेश के अनुसार स्कूल-कॉलेजों बंद रहेंगे लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। प्रदेश में पहले भी दो बार स्कूलों बंद की तारीख बढ़ाई जा चुकी है। पहले 16 जनवरी तक स्कूल बंद किए गए थे। बाद में इसे बढ़ाकर एक बार 23 जनवरी फिर दूसरी बार 31 जनवरी किया गया।
Also Read : Amit Shah will Seek Door-to-Door Vote : घर-घर वोट मांगेंगे अमित शाह, 29 को करेंगे माता शाकुंभरी दर्शन