इंडिया न्यूज, लखनऊ।
School-college Closed till 23 January : उत्तर प्रदेश में कोरोना लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। इस बाबत जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना के तेजी से बढ़ने के कारण स्कूल-कालेज बंद करने का निर्णय लिया गया है। (School-college Closed till 23 January)
बता दें कि शासन ने कोरोना की वजह से पहले छह से 15 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर पढ़ाई ऑनलाइन शुरू करने के आदेश दिए थे। इस दौरान केवल वैक्सीनेशन के लिए छात्रों को बुलाने का आदेश था।
लखनऊ में कोरोना जानलेवा हो गया है। तीसरी लहर के दौरान संक्रमण के सबसे ज्यादा 2769 केस मिले। छह माह बाद दो मरीजों की मौत भी हुई है। इससे पहले चार जुलाई को कोरोना से मौत हुई थी। इसके बाद नए मामले लगातार मिल रहे थे, लेकिन मौत नहीं हुई थी। (School-college Closed till 23 January)
वायरस से पहली मौत लखनऊ निवासी 82 वर्षीय महिला की हुई। वह गुर्दे की गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं। दूसरी मौत लिवर की समस्या से पीड़ित गोंडा निवासी 37 वर्षीय महिला की हुई।
(School-college Closed till 23 January)
Also Read : Who is Aparna Yadav : सोशल मीडिया पर छाई मुलायम की ये बहू, भाजपा में शामिल होने की चर्चा
Also Read : What is UP Mein Sab Ba : योगी आदित्यनाथ ने रिलीज किया ‘यूपी में सब बा’, सांसद रवि किशन ने बनाया है रैप सॉन्ग