इंडिया न्यूज, मेरठ।
Schools and Colleges will Open Soon : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के कारण बंद पड़े स्कूल-कॉलेज जल्द खुलेंगे। उन्होंने कहा कि भारत का कोविड प्रबंधन पूरी दुनिया में सराहा गया है। सीएम ने कहा श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था हमने की। (Schools and Colleges will Open Soon)
भारत सरकार की तरफ से सभी कार्य किए गए। भारत सरकार के सहयोग से हम ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर बने। 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाए। मेरठ जनपद में 29 प्लांट लगाए गए, जिसमें 28 क्रियाशील है। वेक्सीन का कार्यक्रम बहुत प्रभावी रहा।
योगी ने कहा कि देश में भाजपा की वैक्सीन बताकर प्रचार किया गया, लेकिन हमारे प्रयास सफल हुए। वैक्सीन बहुत प्रभावशाली रही। सिर्फ एक प्रतिशत तक लोग तीसरी लहर में अस्पताल में आए हैं। सीएम योगी ने कहा कि जीवन और जीविका को बचाने के लिए फ्री में राशन दिए गए। (Schools and Colleges will Open Soon)
प्रदेश में 15 करोड़ लोग फ्री में राशन ले रहे हैं। 31 जनवरी तक हम प्रदेश में 100 प्रतिशत वैक्सीन की पहली डोज लगवा देंगे। एक डोज ही 75 प्रतिशत तक बचा देती है। दूसरी डोज लेने वालों को सुरक्षा कवच मिल गया है। वर्तमान में केवल नाइट कर्फ्यू है।
(Schools and Colleges will Open Soon)
Also Read : Amit Shah will Seek Door-to-Door Vote : घर-घर वोट मांगेंगे अमित शाह, 29 को करेंगे माता शाकुंभरी दर्शन