इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Schools In Lucknow ला मार्टिनियर गर्ल्स कालेज में बुधवार को अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से स्कूलों को खोले जाने की मांग को उठाया गया। अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष और सेंट जोसफ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने कहा कि माल, पार्क, रेस्टोरेंट आदि सब कुछ खुला है, केवल विद्यालय को क्यों बंद किया गया है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई लगातार प्रभावित होती जा रही है।
इस मौके पर पायनियर मांटेसरी स्कूल के बृजेंद्र सिंह, लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट के डा. जावेद आलम खान, स्प्रिंग डेल कालेज की रीता खन्ना, ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की आश्रिता दास, सिटी मांटेसरी स्कूल की प्रो. गीता गांधी, हार्नर कॉलेज की डा. माला मेहरा ने भी तत्काल प्रभाव से विद्यालयों को संचालित करने को कहा।
अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुद्दा उठाया कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का वेतन और मंहगाई भत्ता आदि बढ़ा दिया है किन्तु निजी स्कूलों में फीस की बढ़ोत्तरी को रोक कर निजी स्कूलों के शिक्षकों के साथ नाइंसाफी की जा रही है। कोरोना के कारण विद्यालयों को बहुत अधिक आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है, विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या भी कम हुई है।