इंडिया न्यूज, सहारनपुर।
Schools will be Open from One February :मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ एवं वित्त विहीन शिक्षक महासभा से जुड़े अध्यापकों ने एक फरवरी से विद्यालयों को खोलने की मांग मुख्यमंत्री से की है। इस बाबत एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन सिंह राठौर के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना के नाम पर काफी समय से विद्यालय बंद किए गए हैं। (Schools will be Open from One February)
इससे बच्चों का शैक्षिक स्तर कमजोर हो रहा है। साथ ही वित्त विहीन विद्यालयों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा 1 फरवरी से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। यदि इस निर्णय के खिलाफ सरकार की ओर से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होती है तो मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ एवं वित्त विहीन शिक्षक महासभा से जुड़े अध्यापक चुनाव का बहिष्कार कर धरने प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री से एक फरवरी से प्रदेश में सभी विद्यालय को खोले जाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि शासन ने एक फरवरी से स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी तो मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ से जुड़े लोग अपने स्तर पर विद्यालय खोलेंगे। इस दौरान नरेश शर्मा, देशबंधु शर्मा, दिनेश कुमार, राकेश शर्मा, प्रमोद रावत, अजय रावत, राकेश जोशी, सुधीर कुमार, योगेश कुमार, अमित कुमार, बलकार सिंह, विजयपाल सिंह आदि रहे।
(Schools will be Open from One February)