इंडिया न्यूज,Prayagraj: scorching heat in Prayagraj : प्रयागराज में इन दिनों लू चल रही है और तेज धूप के कारण प्रचंड़ गर्मी पड़ रही है। हालात यह है कि झुलसा देने वाली गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है।
वीरवार की सुबह 7 बजे से ही गर्म हवाएं चलने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। आलम यह कि दिन में 10 बजे के बाद ही ऐसी गर्मी हो रही है कि सड़क पर निकलना कठिन होता जा रहा है। दोपहर में तो दो पहिया वाहन चलाने वालों को जैसे आग की लपटों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि लोगों को इस सप्ताह भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।
मौसम विभाग की माने तो अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। वहीं आद्रता पिछले दो दिनों की अपेक्षा करीब 10 प्रतिशत से भी कम होने की संभावना है। आज 46 प्रतिशत आद्रता का दावा मौसम विज्ञानी कर रहे हैं। इस वजह से पिछले दिनों की अपेक्षा आज लोगों को उमस से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। वहीं शुक्रवार को यानी 3 जून को अधिकतम पारा 43 डिग्री और न्यूनतम 30 डिग्री और 4 जून को तापमान फिर एक बार 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः अखिलेश के तंज पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- आपका बजट भाषण बहका हुआ है
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी ने मूवी सम्राट पृथ्वीराज को टैक्स फ्री किया तब अखिलेश यादव ने कस दिया तंज