India News (इंडिया न्यूज़), Seema Sachin Video: पाकिस्तान से सचिन के प्यार में चार बच्चों के साथ भारत आई महिला सीमा हैदर के प्रेमी की गोली मारकर हत्या करने की खबर सोशल मीडिया(Seema Sachin Video) पर तेजी से वायरल हो रही है। ये खबर वायरल के बाद सीमा के वकील एपी सिंह सामने आए और इसस खूबर को झूठा बताया है।
वकील एपी सिंह ने साफ कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल खबर झूठी है। उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि जिस यूट्यूब चैनल ने यह खबर फैलाई है उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये खबर दो धर्मों को वापस में लड़ाने के उद्देश्य फैलाई गई खबर प्रतीत हो रही है।
सचिन और सीमा का केस लड़ रहे वकील ने बताया कि सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है। सचिन और सीमा दोनो पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर सचिन की हत्या के बारे में यूपी पुलिस का सिपाही भी बोल रहा है यह यूपी पुलिस का भी अपमान है। इसके साथ ही एपी सिंह ने कहा झूठी खबर फैलाने वाले सोशल मीडिया के खिलाफ कानून कार्रवाई करेंगे।
ALSO READ:
IND vs AUS Final: रोहित को आई माही की याद, आंखों में नमी-ज़ुबाँ पर धोनी
Uttarkashi Tunnel Accident: टनल में फँसे सभी मजदूरों को PM मोदी का खास मैसेज