इंडिया न्यूज, गोरखपुर।
Senior Mahamandaleshwar of Juna : जून अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी गोरखपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हैं। ऐसे में मंगलवार की देर शाम उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करके पत्रकारों के सामने अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि तब्लीगी जमात को प्रतिबंधित करके उनकी संपत्ति जब्त करें। जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी ने कहा कि देश में परिवर्तन का दौर चल रहा है। जो मंदिर तोड़े गए थे, वे दोबारा बनवाए जा रहे हैं। अयोध्या में भव्य व दिव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। अब हनुमानगढ़ी का भी कायाकल्प किया जाना चाहिए। काशी विश्वनाथ धाम का कायाकल्प हो गया है।
जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने मंगलवार को गोरखपुर आए हैं। देर शाम रेलवे स्टेशन रोड के एक होटल में पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि अब जरूरत काशी विश्वनाथ महाराज को अपने मूल स्थान पर लाने की है। ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर नंदी इंतजार कर रहे हैं। मुसलमानों को चाहिए कि ज्ञानवापी मस्जिद की जिद छोड़ दें, ताकि काशी विश्वनाथ महाराज अपने मूल गर्भगृह में विराजमान हो सकें। काशी का कायाकल्प करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की जानी चाहिए।
(Senior Mahamandaleshwar of Juna)