होम / यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, पीएम व सीएम ने जताया दुख

यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, पीएम व सीएम ने जताया दुख

• LAST UPDATED : May 7, 2022

हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

इंडिया न्यूज, मथुरा : 

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार काल बनी। शनिवार की सुबह नौहझील क्षेत्र में माइलस्टोन 68 पर आगरा से नोएडा की तरफ जा रही वैगनआर कार आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में हरदोई के गांव सुंदरपुर निवासी परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मां-बाप, उनके दो बेटे और दो बहुएं व एक नाती है। एक बच्चा और युवक घायल हुआ है। इनकी हालत गंभीर है। हादसे की वजह तेज रफ्तार और चालक को नींद की झपकी आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

कार में फंस गए शव

हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

हादसे के बाद जब स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो भयावह मंजर देख उनका कलेजा कांप गया। रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार में सवार सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। इनके शव कार में बुरी तरह फंसे हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकाला। घायल बालक और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में दोनों आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

शादी समारोह में गए थे गांव

हरदोई के गांव सुंदरपुर के मूल निवासी लल्लू गौतम (65 वर्ष) परिवार के साथ नोएडा के सदरपुर में रहते थे। वह परिवार सहित अपने पैतृक गांव में शादी समारोह में गए थे। शनिवार सुबह वहां से लौटते वक्त यमुना एक्सप्रेसवे पर पूरा परिवार हादसे का शिकार हो गया।

घायल युवक बोलने की स्थिति में नहीं

हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

यमुना एक्सप्रेसवे पर जिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां पर सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण जेपी ग्रुप द्वारा कार्य कराया जा रहा है। संभावना यही जताई जा रही है कि तेज रफ्तार कार आगे चल रहे किसी भारी वाहन में ही घुसी होगी। घायल युवक बोलने की स्थिति में नहीं है। इसलिए स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है।

पीएम व सीएम ने घटना पर जताया दुख

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि मथुरा में हुई सड़क दुर्घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

यह भी पढ़ेंः महिला की गोली मारकर हत्या, खून से सना शव देख फैली सनसनी

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox