इंडिया न्यूज, सिद्धार्थनगर।
Shahabuddin Trapped in Child Pornography : सिद्धार्थनगर जिले में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में चर्चा में आए शहाबुद्दीन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। सीबीआई की टीम साथ ले गए मोबाइल फोन, कैमरा और कैसेट से संलिप्तता का राज उजागर होगा कि इसमें उसकी भूमिका कितनी है। वहीं सीबीआई के छापे के अगले दिन भी विशुनपुर बैराडीह गांव आसपास के क्षेत्रों में चर्चे का केंद्र बना रहा।
बच्चों और किशोरों के अश्लील वीडियो बनाने और उसे शेयर करने, लोगों को लिंक भेजने के मामले में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई के लिए सीबीआई की टीम ने देश के 77 स्थानों पर एक साथ छापामारी की। इसमें सिद्धार्थनगर का नाम जुड़ा तो लोग चौंक गए। चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में जिले के इटवा थाना क्षेत्र के विशुनपुर बैराडीह गांव निवासी शहाबुद्दीन के घर मंगलवार को सीबीआई टीम पहुंची।
लोगों के अनुसार, छह वर्ष पूर्व मुंबई से लौटा शहाबुद्दीन बाइक मैकेनिक का कार्य करता है। विशुनपुर बैराडीह मौजूदा समय में नगर पंचायत इटवा में शामिल है। इटवा-बिस्कोहर मार्ग से 50 मीटर दूर पर डॉ. राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटवा के पीछे गली में शहाबुद्दीन का मकान है। पिता नजर मोहम्मद उर्फ नजर अली एक अर्से से इटवा चौराहे पर सिलाई का कार्य करते हैं।
इनके पांच लड़कों में सबसे बड़ा मुंबई में भंगार की खरीद-फरोख्त करता है। शहाबुद्दीन अपने भाइयों में चौथे नंबर पर है। यह भी पूर्व में मुंबई में गया हुआ था। छह वर्ष पूर्व आया तो इटवा कस्बे में स्थित साइकिल की एक बड़ी दुकान पर कार्य करने लगा।
Read More: Anupamaa actress Rupali Ganguly कुत्तों को केक खिलाने की वजह से हुई ट्रोल
Read More: Ranbir-Hrithik की अपकमिंग फिल्मों का 2023 में होगा क्लैश!
Read More: ‘Velle’ Trailer Out कॉमेडी के साथ दिखा इमोशन्स का तड़का
Read More: Jai Bhim Controversy एक्टर सूर्या को धमकी देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
Read More: Viswanathan Anand Biopic आमिर खान को अपने किरदार में देखना चाहते हैं विश्वनाथन