India News (इंडिया न्यूज), Shahjahanpur News: निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के विभिन्न इलाकों मे नेताओं का जाना जारी है। बीजेपी ने इस निकाय चुनाव को लेकर तमाम मंत्रियों को बड़ी और अहम जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में आज प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने जेपी प्रत्याशी अर्चना वर्मा के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कमल के निशान पर बटन दबाने के लिए डमी ईवीएम से वोट डालने का डेमोंसट्रेशन भी किया। सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि निकाय चुनाव में कोई नहीं है टक्कर में।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विकास सिर्फ पैसों से होता है और सत्ता के पास पैसों की चाबी होती है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने के लिए यूपी को लोगों को धन्यवाद भी कहा। जनसभा का आयोजन चिनौर में किया गया जहां वित्त मंत्री ने एक डमी ईवीएम से कमल के निशान पर बटन दबाने का डेमोंस्ट्रेशन किया और लोगों से मेयर पद की प्रत्याशी अर्चना वर्मा को जिताने की अपील की।
वित्त मंत्री ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए पैसों की जरूरत होती है और पैसा सिर्फ सत्ता दे सकती है। ऐसे में अगर बीजेपी का प्रत्याशी मेयर बना तो सरकार खजाने का मुंह खोल देगी। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सपा, बसपा और कांग्रेस के जीत के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि कोई नहीं है टक्कर में।
Also Read: Ayodhya News: राम मंदिर निर्माण कार्य की नई तस्वीर आई सामने, जानिए कितना हुआ काम