होम / Shahjahnpur News: PWD मंत्री ने गिनाया सरकार का काम, बोले, गांव में भी विश्वस्तरीय सड़कों का निर्माण

Shahjahnpur News: PWD मंत्री ने गिनाया सरकार का काम, बोले, गांव में भी विश्वस्तरीय सड़कों का निर्माण

• LAST UPDATED : June 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Shahjahnpur News: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर आज शाहजहांपुर पहुंचे। यहां उन्होंने 21 करोड़ 57 लाख की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि फूलों और सड़कों के बनने से इलाके में विकास होता है। सुरेश कुमार खन्ना ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उनके एक बड़े नेता को पप्पू कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का पप्पू विदेश में जाकर देश का अपमान करता है। इसके अलावा जितिन प्रसाद ने कहा कि गांव में भी विश्व स्तरीय सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।

पुल का किया गया शिलान्यास

कार्यक्रम का आयोजन ददरौल विधानसभा क्षेत्र के धनोरा इलाके में हुआ जहां तीनों मंत्रियों ने 21 करोड़ 57 लाख रुपए की कीमत से तैयार होने वाले पुल का शिलान्यास किया। गर्रा नदी पर बनने वाले स्कूल से 2 विधानसभाओं के बीच कई किलोमीटर का रास्ता कम हो जाएगा। कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बनने वाले पुलों और सड़कों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। लापरवाह अफसरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे तेजी से विकास हो रहा है।

कांग्रेस पर साधा निशाना

संबोधन के दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कांग्रेस के एक बड़े नेता को पप्पू बता कर उन पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पप्पू विदेश में जाकर देश का अपमान करता है। ऐसी पार्टियों को 2024 में करारी हार का सामना करना होगा। कार्यक्रम के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा थी पूरे उत्तर प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि गांव की सड़कें भी विश्व स्तरीय मानक की होगी।

Also Read:

Lucknow: ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ की मदद से लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का सीएम ने किया सम्मान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox