India News (इंडिया न्यूज), Shamli News: शामली में एक ही घर में पहुंची दो बहनों की बारात के द्वारा दहेज में कार व 5 लाख रुपये की नगदी मांगे जाने से नाराज लड़की पक्ष ने दोनों बारात को दूल्हे समेत बंधक बना लिया और शादी में खर्च हुए समस्त रूपयो की मांग करने लगे। लड़की पक्ष का कहना था कि अब इन दहेज लोभीयों के घर में अपनी बच्चियों की शादी नहीं करेंगे। पूरा मामला जनपद शामली के थाना बाबरी क्षेत्र के गांव बनतीखेड़ा का है
जानकारी हो कि गांव निवासी रिवाज की दो बेटियों मुस्कान व मेहसर की बारात साहिद मुज़फ्फरनगर के गांव कुल्हेड़ी व अब्दुल निवासी सहारनपुर के गांव नोनाबाड़ी से आई हुई थी। लड़की के परिजनों ने अपनी हैसियत के हिसाब से ज्यादा दाम दहेज़ की व्यवस्था की हुई थी और दोनों बेटियों को शादी में बुलेट व लाखों की नकदी दी थी। लेकिन जैसे ही आज बारात गांव में आई तो दोनों दूल्हे पक्ष की ओर से ₹500000 की नगदी व 1-1 कार की और मांग की गई।
जिस पर लड़की वालों ने दोनों बारात का तो खाना खिला कर विदा कर दिया। लेकिन दूल्हे में उसके खास रिश्तेदारों को रुक कर बंधक बना लिया और कहा कि जब तक वह उनकी दोनों बेटियों की शादी में हुए पूरे करते को नहीं दे देते तब तक उनको बंधन मुक्त नहीं करेंगे। लड़कियों के परिजन इसकार ने बताया कि उनका भाई विकलांग है और उसकी दोनों बेटियों की आप शादी थी अतिरिक्त दहेज में कार व 5 लाख रुपये की मांग किए जाने पर उन्होंने शादी न किए जाने का फैसला लिया है और बारात को रोक लिया है। तब तक उनकी शादी का पूरा खर्चा नहीं दे देते जब तक वह बारात को नहीं जाने देंगे।
Also Read: