होम / भाजपा सरकार में अफसर जनता की नहीं सुनते शिकायतें, शिवपाल ने कसा तंज

भाजपा सरकार में अफसर जनता की नहीं सुनते शिकायतें, शिवपाल ने कसा तंज

• LAST UPDATED : June 12, 2022

इंडिया न्यूज, Etawah Political news : भाजपा सरकार में अफसर मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। एसडीएम, तहसीलदार जनता की समस्याओं को नहीं सुन रहे हैं। सरकार का अफसरों से नियंत्रण नहीं रह गया है। यह बातें प्रसपा के राष्टÑीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने दिए। रविवार को वह ताखा के एसएस मेमोरियल महाविद्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि इटावा के ताखा तहसील में एसडीएम, तहसीलदार लोगों की शिकायतें नहीं सुनते हैं और उन्हें भगा देते हैं।

सदन में उठाएंगे यह मुद्दा

शिवपाल सिंह ने कहा कि ताखा के लोगों के साथ सरकार भेदभाव कर रही है। कहा कि यह मुद्दा वह सदन में उठाएंगे। इसके बाद उन्होंने कार्यकतार्ओं से मुलाकात की। लोगों ने उनसे शिकायत करते हुए बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में बनी पानी की टंकियां बंद पड़ी हैं। इससे लोगों को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम से फोन पर बात कर जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएं।

यह भी पढ़ेंः कानपुर देहात में नाबालिग को भगा लेकर जा रहे युवक की पीटकर हत्या

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox