इंडिया न्यूज, लखनऊ :
पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने ईद पर सपा प्रमुख अलिखेश यादव का नाम लिए बगैर ट्वीट कर राजनीति को एक बार फिर से गर्मा दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया! इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी! हमने उसे चलना सिखाया.. और वो हमें रौंदते चला गया।’ एक बार पुन: पुनर्गठन,आत्मविश्वास व सबके सहयोग की अप्रतिम शक्ति से ईद की मुबारकबाद।’
यूपी के विधान सभा चुनाव के बाद से जिस तरह से शिवपाल यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ मुखर हैं, उसका सिलसिला अभी थमा नहीं है। ईद के दिन भी शिवपाल यादव ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है।
शिवपाल सिंह यादव के इस ट्वीट पर समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता डॉ. रोली तिवारी मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, ‘ये ट्वीट बेहद भावुक करने वाली है। आप सदैव हमारे लिए सम्मानित थे, सम्मानित हैं, सम्मानित रहेंगे चाचा जी।’
ईद के मौके पर अपने पिता आजम खां की कमी को व्यक्त करते हुए अब्दुल्ला आजम ने एक ट्वीट किया। इससे पहले उन्होंने इशारों में अखिलेश पर निशाना साधा। अब्दुल्ला आजम ने ट्वीट में लिखा, ‘तू छोड़ रहा है, तो खता इसमें तेरी क्या, हर शख्स मेरा साथ निभा भी नहीं सकता। वैसे तो एक आंसू ही बहा के मुझे ले जाए, ऐसे कोई तूफान हिला भी नहीं सकता। ईद मुबारक, आपका और सिर्फ आपका, मोहम्मद आजम खां।’
यह भी पढ़ेंः बहन की शादी में भाई की करंट से मौत, शव सीएचसी में रखवाकर अदा की गईं शादी की रस्में