होम / Shraddha Murder Case: भाजपा सांसद साक्षी महराज ने बताया आफताब के अंतिम संस्कार का तरीका, दे डाला विवादित बयान

Shraddha Murder Case: भाजपा सांसद साक्षी महराज ने बताया आफताब के अंतिम संस्कार का तरीका, दे डाला विवादित बयान

• LAST UPDATED : November 26, 2022

Shraddha Murder Case

इंडिया न्यूज, उन्नाव (Uttar Pradesh)। अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने फिर विवादित बयान दिया है। दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड को लेकर साक्षी महाराज ने कहा कि आफताब जैसे लोगों को लेकर धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए। आफताब जैसे लोगों का जब एनकाउंटर हो तो मिट्टी का तेल और सुअर की चर्बी डालकर आग लगा देनी चाहिए। साक्षी ने कहा कि क्योंकि इनका कोई धर्म नहीं होता है। बता दें कि आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे।

उन्नाव विकास भवन में आज जिला विकास समन्वय समिति “दिशा” की बैठक हुई। सांसद साक्षी महाराज की अध्यक्षता में DM अपूर्वा दुबे SP सिद्धार्थ शंकर मीना के अलावा अन्य अधिकारी व विधायक मौजूद रहे। बैठक में जनपद विकास कार्यों को लेकर सभी विभागों के अफसर व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। सांसद ने कहा कि बिजली , सड़क, स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी तरह की कोई कमी न होने के निर्देश दिए हैं।

मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा कि आफताब जैसे लोगों को लेकर धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए। आफताब जैसे लोगों का इनकाउंटर हो तो मिट्टी का तेल और सुअर की चर्बी डालकर आग लगा देनी चाहिए। साक्षी ने कहा कि क्योंकि इनका कोई धर्म नहीं होता है।

गुजरात भाजपा का और भाजपा का ही रहेगा
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने गुजरात चुनाव पर कहा कि गुजरात बीजेपी का है, बीजेपी का रहेगा। कहा कि जिन लोगों के खानदान ने भारत को तोड़ने का काम किया, वो भारत को जोड़ने की बात कर रहे हैं। मोदी के प्रभाव से भयभीत होकर आज वो दौड़ रहे हैं। इन जोड़ने वालों ने स्वामी विवेकानंद के स्टैच्यू में माला तक तो डाली नहीं। सांसद ने कहा कि विवेकानंद के स्टैचू में माला तक तो डाली नहीं, की कोई नाराज हो जाएगा, ये भारत जोड़ने का नहीं तोड़ने का काम है।

यह भी पढ़ें: असलहा फैक्ट्री का खुलासा, निकाय चुनाव में खूनखराबे के लिए बन रहे थे हथियार, चार अरेस्ट

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox