India News (इंडिया न्यूज), Shravsti News: बीजेपी के तमाम दिग्गज विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में जाकर सरकार के तमाम काम गिना रहे है। इस कड़ी में बीजेपी के मंत्री, विधायक और सांसद देश के तमाम इलाकों में जाकर सरकार द्वारा विगत 9 सालों में किए गए कामों को गिना रहे है। इस कड़ी में आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेश सिंह तोमर श्रावस्ती पहुंचे। यहां पर उन्होने बीजेपी सरकार के कामों को गिनाया। इसी के साथ उन्होंने पहले रही यूपीए की सरकार को घेरा और जमकर हमला बोला।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेश सिंह तोमर श्रावस्ती ने यहां पर बीजेपी की उपलब्धियां तो गिनाई तो वहीं 2014 की पहले की यूपीए की सरकार पर प्रहार भी किया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में पॉलिसी पैरालाइज हो गई थी। देश में कोई भी बड़ा काम नहीं हुआ था। प्रतिदिन भ्रष्टाचार और घोटाला रहता चर्चा में रहता था। मोदी को प्रधानमंत्री बनने के बाद एक नई आशा और सवेरा का संचार हुआ। अच्छी नीति और योजना बनाने और धरातल पर उतारने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि महा जनसंपर्क अभियान में 4 लोकसभा श्रावस्ती,अंबेडकरनगर,रायबरेली,लालगंज में उपलब्धियां पहुंचाने की जिम्मेदारी मिली है।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी देश के विभिन्न इलाकों में जाकर अपने सरकार के 9 साल के कामों को गिनाने का काम कर रही है। इसके लिए 30 मई से 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बीजेपी के तमाम केंद्रीय मंत्री और सांसद विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों के बीच अपने कामों को रख रहे है। बीजेपी का यूपी में दावा है कि प्रदेश की सभी 80 सीटों पर बीजेपी एक बार फिर से जीत हासिल करेगी। जो हाल निकाय चुनाव में विपक्षियों का हुआ है वहीं हाल एक बार फिर से लोक सभा चुनाव में होने जा रहा है।
Also Read: