होम / Skin Diseases Are Increasing Due To Pollution : प्रदूषण के कारण बढ़ रहा है त्वचा रोग

Skin Diseases Are Increasing Due To Pollution : प्रदूषण के कारण बढ़ रहा है त्वचा रोग

• LAST UPDATED : December 7, 2021

इंडिया न्यूज, मेरठ: 

Skin Diseases Are Increasing Due To Pollution वायु प्रदूषण के कारण सेहत पर पड़ने वाले असर की जब भी बात होती हैं, तो सबसे पहले श्वसन तंत्र को होने वाले नुकसान पर ध्यान जाता है। लेकिन शरीर का पहला सुरक्षा कवच त्वचा पर भी प्रदूषण का तेजी से असर पड़ता है, यहीं कारण है कि बढ़ते प्रदूषण के कारण त्वचा संबधी रोग तेजी से बढ़ रहे हैं।

त्वचा रोग विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल प्रदूषण के कारण 25 से 35 प्रतिशत त्वचा रोग और एलर्जी बढ़ी है। प्रदूषित हवा त्वचा की नमी खींचकर इसे रूखा बना रही है, बल्कि त्वचा में जलन, लालिमा और एक्जिमा जैसी समस्याएं भी बढ़ रही हैं।

प्रदूषित हवा कर रही हैं त्वचा को खराब Skin Diseases Are Increasing Due To Pollution

प्रदूषित हवा में मौजूद प्रदूषण के कणों की वजह से पहले से कोई समस्या न होने पर भी त्वचा पर इसका असर पड़ता है। इन बारीक कणों की वजह से त्वचा पर जलन, मुहांसे, आंतरिक सूजन और रूखेपन की शिकायत पिछले कुछ समय में बढ़ी है। वहीं शहर में उड़ती धूल के कारण एक्जिमा जिसमें त्वचा पर लाल चकत्ते उभर कर उनमें खुजली की समस्या हो रही हैं।

 


हानिकारक प्रदूषण से ऐसे करें बचाव Skin Diseases Are Increasing Due To Pollution

-शरीर में पानी की कमी न होने दें। इससे शरीर की गंदगी और विषैले पदार्थ आसानी से निकल जाते हैं।

-त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए माश्चराइजर के अलावा सीरम और सनस्क्रीन लोशन का भी प्रयोग करें। इससे प्रदूषित हवा में मौजूद हानिकारक कण त्वचा में प्रवेश नहीं करेंगे।

– त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना पांच मिनट स्क्रब भी जरुरी है।

-त्वचा को दिन में दो से तीन बार साफ करना भी न भूले। इसके लिए अच्छे फेसवाश का इस्तेमाल करें।

विशेषज्ञ का यह है कहना Skin Diseases Are Increasing Due To Pollution

प्रदूषित हवा का असर सबसे पहले हमारी त्वचा पर पड़ता है। सर्दी के मौसम में बढ़ते वायु प्रदूषण ने त्वचा में रूखापन और जलन की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इसलिए इस समय त्वचा पर केमिकल युक्त उत्पादों का प्रयोग करने से बचना चाहिए।
डा. शिशिर गुप्ता, त्वचा रोग विशेषज्ञ

दिन भर प्रदूषित हवा में रहने में रहने के बाद सिर्फ फेसवाश से चेहरा साफ करना काफी नहीं है। गुलाब जल और क्लीजिंग मिल्क से चेहरा साफ करना सही रहेगा। यह त्वचा को अंदर तक साफ करता हैं।
डा. आरपी शर्मा, त्वचा रोग विशेषज्ञ

Read More: CM Yogi Is Modi Then It Is Possible : पीएम मोदी की सौगात पर बोले सीएम योगी मोदी हैं तो मुमकिन है

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox