होम / आगरा स्काई डाइवर्स ने 15 हजार फुट ऊंचाई पर बनाया तिरंगा

आगरा स्काई डाइवर्स ने 15 हजार फुट ऊंचाई पर बनाया तिरंगा

• LAST UPDATED : August 11, 2022

इंडिया न्यूज, आगरा (Sky Divers in UP) : आगरा स्काई डाइवर्स ने अद्भुत कारनामा कर दिखाया। यहां 15 हजार फुट की ऊंचाई पर एडीआरडीई और एयरफोर्स अधिकारियों ने स्काई डाइविंग के जरिए तिरंगा बनाया। आजादी के अमृत महोत्सव में 15 हजार फुट की ऊंचाई पर मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में गुरुवार को तीन स्काई डाइवर्स केसरिया, सफेद और हरे रंग की डाइविंग ड्रेस पहनकर कूदे और स्काई डाइविंग के जरिए तिरंगा बनाया।

4.5 किमी तक की स्काई डाइविंग

एडीएआरडीई के चीफ टेस्ट जंपर के साथ एयरफोर्स के दो अधिकारी भी रहे। आसमान में तिरंगा बनाने वाले जांबाज अधिकारियों में विंग कमांडर विशाल लाखेश, स्क्वाड्रन लीडर आफताब खान और वारंट अफसर एस सिंह ने 4.5 किमी तक स्काई डाइविंग की। एयरफोर्स के विमान से स्क्वाड्रन लीडर चयन मेहता ने 15 हजार फुट की ऊंचाई पर बनाए गए तिरंगे की एरियल फोटोग्राफी की। इस ऐतिहासिक कार्य के वीडियो को डीआरडीओ ने रात में ट्वीट कर जारी किया।

यह भी पढ़ेंः लड़के-लड़कियों का वीडियो वायरल करने पर तीन सिपाही निलंबित

यह भी पढ़ेंः कारगिल पार्क का 15 अगस्त को लोकार्पण, संगीतमय माहौल में करेंगे वॉक

यह भी पढ़ेंः बेकाकू कार-बाइक भिड़ंत में दो की मौत

यह भी पढ़ेंः यमुना नदी में उफान से बाढ़ का खतरा बढ़ा, बाढ़ चौकियों को अलर्ट

यह भी पढ़ेंः इटावा में घर-घर बांटा जा रहा उल्टा तिरंगा : अखिलेश यादव

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox