होम / Social Engineering of BSP : बीएसपी का सोशल इंजीनियरिंग, ब्राह्मणों को साधने की रणनीति

Social Engineering of BSP : बीएसपी का सोशल इंजीनियरिंग, ब्राह्मणों को साधने की रणनीति

• LAST UPDATED : January 16, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Social Engineering of BSP : बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला अपनाते हुए 53 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। इनमें से 14 सीटें मुस्लिम व 9 ब्राह्मणों को दी गईं हैं। इनके अलावा 12 टिकट पिछड़े वर्ग के लोगों को मिले हैं। मायावती पहले ही कह चुकी हैं कि इस बार बसपा 2007 की तर्ज पर ही चुनाव लड़ेंगी। सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला अपनाया जाएगा। पहले चरण की लिस्ट में यह साबित भी हो गया।

2007 की तर्ज पर चुनावी जंग (Social Engineering of BSP)

मायावती ने बार-बार कहा है कि 2007 में ब्राह्मण वर्ग बसपा के साथ था तो उनकी सरकार बन गई थी। यही कारण रहा कि बसपा सुप्रीमो ने ब्राह्मणों को साधने के लिए पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को लगाया है। मिश्रा ने सभी जिलों में ब्राह्मण सम्मेलन किए। इसका असर बसपा की सूची में भी दिखा और नौ ब्राह्मणों को टिकट दिए गए हैं।

(Social Engineering of BSP)

Also Read : Who is Aparna Yadav : सोशल मीडिया पर छाई मुलायम की ये बहू, भाजपा में शामिल होने की चर्चा

Also Read : What is UP Mein Sab Ba : योगी आदित्यनाथ ने रिलीज किया ‘यूपी में सब बा’, सांसद रवि किशन ने बनाया है रैप सॉन्ग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox