होम / Social Media Pulled up after Counting of Votes : बाबा नहीं जाएंगे मठ, पांच साल बजाएंगे लट्ठ…

Social Media Pulled up after Counting of Votes : बाबा नहीं जाएंगे मठ, पांच साल बजाएंगे लट्ठ…

• LAST UPDATED : March 11, 2022

Social Media Pulled up after Counting of Votes

इंडिया न्यूज, लखनऊ : Social Media Pulled up after Counting of Votes यूपी विधानसभा (UP assembly) मतगणना के बाद भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला। भाजपा की जीत का जश्न सोशल मीडिया ( social media) ने शब्दबाण चलाकर मनाया गया। तरह-तरह के मीम्स व्हाट्सएप ग्रुपों (WhatsApp groups) में तैरते रहे। विपक्ष राजनीतिक दलों पर फोटो, वीडियो व कमेंट करती भाषाओं के कमेंट खूब चले। योगी की फोटो संग खूब चला कि …बाबा नहीं जाएंगे मठ, पांच साल और बजाएंगे लट्ठ। यही नहीं …बाबा ने ललकारा है, यूपी सिर्फ हमारा है।…अबीर है गुलाल है, यूपी में भगवा की बहार है। जैसे संदेश भेजकर भी लोगों ने खुशी जतायी।

बुलडोजर एक्सप्रेस आ रही

एक संदेश कुछ इस तरह चला कि …यात्रीगण कृपया ध्यान दें गोरखपुर से चलकर लखनऊ को जाने वाली गाड़ी संख्या 2022-27 बुलडोजर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चल रही है। एक फोटो मीम रोडवेज की बस में पीछे साइकिल बांधकर जाते हुए भी वायरल होता रहा।

एमवाई मतलब मोदी-योगी

जातिवाद के आरोपों के जवाब में लिखा गया कि …न ठाकुरवाद था, न ब्राह्मण नाराज था, सबका बाबा पर विश्वास था। पश्चिम की जीत पर चला कि वैसे देखा जाए तो जाटों ने भी नाटो वाला काम किया है सपा के साथ…। एमवाई फैक्टर पर कमेंट आया कि 90 के दशक के एमवाई फैक्टर यानी मुस्लिम यादव फैक्टर को 2022 ने बदल दिया। अब ये एम वाई यानी मोदी-योगी हो चुका है। रुझान में शुरुआत से भाजपा के आगे रहने पर चला कि यूपी में चुनाव आयोग ने विपक्षियों को बुलाकर पूछा… जीत घोषित कर दें…या… दिन भर बेइज्जती करवाओगे।

पांच राज्यों के परिणाम आने पर चला कि चुनाव आयोग ने एक लाइन में नतीजा बताया। अब तक के रुझानों में एक राज्य में आप बाकी चार में सबका बाप। इसके अलावा मशहूर शायर मुन्नवर राणा द्वारा भाजपा के जीतने पर यूपी छोड़ने संबंधी दिए गए बयान पर भी सोशल मीडिया में जमकर ट्रोलिंग हुई।

Also Read : Agra’s Bahubali’s Daughter Lost in the Election : यूके रिटर्न रूपाली को भाजपा ने दी मात

ये कमेंट हो रहे वायरल

-यूपी में बहुत बड़ी सड़क दुर्घटना तेज रफ्तार से आ रही साइकिल को बुलडोजर ने रौंदा।
-प्रियंका गांधी पार्टी में जान फूंकने आयी थी, पार्टी ही फूंककर चली गई।
-पिंकी डूबी, माया डूबी, अबकी डूबे जयंत, चाप के फिर बुलडोजर दौड़ा, सीएम बनिहे महंत। जोगीरा सारा रा रा रा रा।
-जूठे बेर के बदले मोक्ष देने वाले राम, भला एक संन्यासी का ऋण क्यों रखेंगे। …जय श्री राम…।
-न साइकिल है, न ही उसमें हवा है। यूपी में तो केवल, भगवा ही भगवा है।…जय श्री राम…।
-बड़ी खबर… अखिलेश यादव ही होंगे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री।
-आज रात श्री कृष्ण जी अखिलेश के सपने में आएंगे और कहेंगे… कैसा लगा मजाक

Also Read : Agra’s Bahubali’s Daughter Lost in the Election : यूके रिटर्न रूपाली को भाजपा ने दी मात

Read  More : User Feedback after UP Assembly Result : कमल का फूल देख फ्लावर समझा क्या? सोशल मीडिया पर सपा की जमकर खिंचाई

Also Read : Uttar Pradesh Election Result 2022 live Updates : यूपी में भाजपा ने छुआ बहुमत का आंकड़ा, 230 सीटों पर आगे, सपा को 112 पर बढ़त

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox