होम / SP Defeated from Sirsaganj Seat of Firozabad : आठ हजार वोट से हारे मुलायम के समधी

SP Defeated from Sirsaganj Seat of Firozabad : आठ हजार वोट से हारे मुलायम के समधी

• LAST UPDATED : March 10, 2022

SP Defeated from Sirsaganj Seat of Firozabad

इंडिया न्यूज, फिरोजाबाद : SP Defeated from Sirsaganj Seat of Firozabad  यूपी विधानसभा चुनाव में फिरोजाबाद की सिरसागंज विधानसभा सीट (Sirsaganj assembly seat ) सबसे चर्चित रही। यहां भाजपा ने सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम (Minister Mulayam) के समधी हरिओम यादव पर दांव लगाया था, जो पासा उलटा पड़ गया। यहां सपा प्रत्याशी सर्वेश यादव ने भाजपा प्रत्याशी हरिओम यादव को आठ हजार वोट से हराकर जीत दर्ज की। इसमें सबसे खास बात यह है कि भाजपा प्रत्याशी चुनाव से पहले सपा का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे।

सिरसागंज से सपा की लगातार तीसरी जीत

सिरसागंज विधानसभा सीट पर यह तीसरा चुनाव था। पहले दो चुनाव में यहां की जनता ने हरिओम यादव को विधानसभा में भेजा था। दोनों बार वह सपा से जीते थे। इस सीट पर सपा की लगातार तीसरी जीत है। इस बार जनता ने सपा के युवा नेता सर्वेश यादव को जिताया है।

Read  More :  After 10 years Lotus Blossomed in Mainpuri : भाजपा ने मुलायम के गढ़ मैनपुरी से सीट छीनी

सपा से दो बार विधायक रहे हरिओम

2012 में अस्तित्व में आई सिरसागंज विधानसभा सीट से लगातार दो बार सपा से हरिओम यादव विधायक चुने गए थे। 2012 के चुनाव में हरिओम यादव ने बसपा प्रत्याशी अतुल प्रताप सिंह को चालीस हजार वोट से शिकस्त दी थी। हरिओम यादव को 85517 जबकि अतुल को 45502 वोट मिले थे।

गुरु को चेले ने हराया  SP Defeated from Sirsaganj Seat of Firozabad

SP Defeated from Sirsaganj Seat of Firozabad

वर्ष 2017 के चुनाव में हरिओम यादव ने मोदी लहर में भी सिरसागंज सीट पर सपा से जीत का परचम लहराया था। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह को दस हजार मतों के अंतर से हराया था। इस बार हरिओम यादव को अपने शिष्य सर्वेश यादव से हार का सामना करना पड़ा।

Read  More : Former Commissioner Won from Kannauj Sadar Seat : सपा गढ़ में 20 साल बाद खिला कमल

Also Read : Uttar Pradesh Election Result 2022 live Updates : यूपी में भाजपा ने छुआ बहुमत का आंकड़ा, 230 सीटों पर आगे, सपा को 112 पर बढ़त

Connect With Us : Twitter Facebook

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox