Mainpuri By Poll
इंडिया न्यूज, मैनपुरी (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट उप चुनाव में मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में रखी गईं ईवीएम की सुरक्षा पुलिस-प्रशासन ही नहीं, बल्कि सपा के पहरेदार भी कर रहे हैं। जो पूरी मुस्तैदी के साथ दिन-रात स्ट्रांग रूम पर नजर बनाए हुए हैं।
हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर
मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव 5 दिसंबर को मतदान हो चुका है। सत्तारुढ़ भाजपा ही नहीं, सपा ने भी पूरी ताकत दिखाई है। मतदान के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम व वीपीपेड मशीनें तैयार किए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। सपा के नेता अपनी जीत सुनिश्चित मानकर चल हैं, लेकिन ईवीएम की सुरक्षा को लेकर आशंकित भी हैं। ऐसे में निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई व्यवस्था का लाभ उठाते हुए स्वयं अपनी पार्टी के पहरेदार कर कर रहे हैं। पार्टी के पहरेदार हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखते हैं।
यह भी पढ़ें: जब मैनपुरी में एक प्रत्याशी को मिला था ‘0’ वोट, पढ़े पूरी कहानी